माल्या ने बैंकों का पूरा बकाया लौटाने की पेशकश को फिर दोहराया

लंदन, 29 अप्रैल (भाषा) : संकट में फंसे भगौड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपनी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन पर सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय बैंकों का 100 प्रतिशत बकाया लौटाने’ की अपनी पेशकश को फिर दोहराया है। माल्या ने सोमवार को सोशल मीडिया जेट एयरवेज के ठप होने पर दु:ख प्रकट करते हुए यह पेशकश की। माल्या पर 9,000 करोड़ रुपए के कर्ज  की धोखाधड़ी तथा मनी लांड्रिंग का आरोप है। माल्या ने सोमवार को ट्वीट करते हुए अपनी बंद हुई एयरलाइन तथा जेट एयरवेज के बीच तुलना की। नकदी संकट के बीच देश की प्रमुख एयरलाइन जेट एयरवेज फिलहाल खड़ी हो गई है। उन्होंने सीबीआई और ईडी ने मुझ पर आपराधिक आरोप लगाए, जबकि मैंने 100 प्रतिशत लौटाने की पेशकश की है। सिर्फ मेरे साथ ऐसा क्यों किया।