आचार संहिता उल्लंघन मामला : मोदी-शाह और राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का फैसला आज

नई दिल्ली, 30 अप्रैल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर आज चुनाव आयोग अपना फैसला सुनायेगा। निर्वाचन उपायुक्त संदीप सक्सेना ने सोमवार को कहा कि सभी शिकायतों को एक व्यापक नजरिए से देखने की जरूरत है। प्रत्येक कथित उल्लंघन पर अलग-अलग विचार किया जाएगा और उसके अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। तीनों नेताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कई शिकायतें हैं।