आचार संहिता उल्लंघन मामला : पीएम मोदी-अमित शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज 

नई दिल्ली, 30 अप्रैल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कथित रूप से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। चुनाव आयोग के कदम न उठाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। कांग्रेसी सांसद सुष्मिता देव ने याचिका दाखिल कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वह 24 घंटे के भीतर पीएम और अमित शाह के खिलाफ शिकायतों पर फैसला करे। याचिका में कहा गया है कि पीएम मोदी और अमित शाह ने हेट स्पीच का इस्तेमाल किया है। चुनाव आयोग द्वारा निषेध के बावजूद राजनीतिक प्रचार के लिए बार-बार सशस्त्र बलों का इस्तेमाल किया है।