गोइंदवाल साहिब में आग लगने से 100 एकड़ गेंहू और नाड़ जलकर राख 

गोइंदवाल साहिब, 30 अप्रैल - (वरिन्दर सिंह रंधावा) - आज प्रातःकाल गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट के नजदीक आग लगने के कारण करीब 50 एकड़ खड़ी गेंहू और 50 एकड़ के करीब नाड़ जलकर राख हो गई। इस संबंधी मौके से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वैरोवाल के पास लगी आग ने कुछ ही समय में मंड क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। तेज आंधी के सामने किसान बेबस नजर आए। इलाके के किसानों की ओर से अपने ट्रैक्टरों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें की गई। इस मौके पर थर्मल प्लांट की फायर ब्रिगेड की ओर से भी आग बुझाने की कोशिश की गई परन्तु तेज हवा के चलते आग ने मंड क्षेत्र में भीषण तबाही मचा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम खडूर साहिब और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस मौके रोष व्यक्त करते किसानों ने कहा कि थर्मल प्लांट से निकली चिंगारियों के कारण ही यह आग लगी है।