डा. कंवलजीत सिंह बने अध्यक्ष


लुधियाना, 30 अप्रैल (सलेमपुरी): नार्दर्न इंडिया होम्योपैथी कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की लुधियाना में विशेष बैठक हुई, जिस दौरान विभिन्न पदाधिकारियों ने होम्योपैथी कैमिस्टों को पेश मुश्किलों पर रोशनी डाली और इस अवसर पर उन्होंने एसोसिएशन द्वारा पंजाब सरकार व केन्द्र सरकार से मांग की कि ऐलोपैथी की तरह होम्योपैथी को भी प्रफुल्लित करने के लिए सरकार विशेष नीतियां बनाए। बैठक के दौरान एसोसिएशन का सर्वसहमति से चुनाव किया गया, जिस दौरान डा. कंवलजीत सिंह जालन्धर को अध्यक्ष चुना गया, डा. गुरप्रीत सिंह लुधियाना को महासचिव, डा. वीर बेरी अमृतसर को कोषाध्यक्ष, डा. कमलदीप सिंह थिंद पटियाला व डा. बी.वी. गोयल बठिंडा व कंवरप्रीत सिंह लुधियाना उपाध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर एसोसिएशन के काम को बढ़िया ढंग से चलाने के लिए एसोसिएशन को चार भागों में पटियाला, बठिंडा, लुधियाना व अमृतसर में बांटा गया। इस अवसर पर श्रम सेवा एनजीओ के अध्यक्ष मनजीत सिंह खालसा ने नए चुने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।