पंजाब के लोगों को कैप्टन सरकार पर नहीं रहा भरोसा - सुखबीर बादल

पंजे के उताड़, 01 मई - (हरमीत पाल विनायक) - पंजाब में 19 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर वर्करों के साथ बैठक करने के लिए आज फिरोजपुर लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल (बादल) के उम्मीदवार और पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल पंजे के उताड़ स्थित कम्यूनिटी हॉल में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित वर्करों और अपने समर्थकों को संबोधन करते पंजाब सरकार पर बरसते कहा कि कैप्टन ने अकाली दल की सरकार द्वारा शुरू की गई सभी स्कीमों को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने बुढापा पेंशन, शगुन स्कीम, जरूरतमंद परिवारों को 200 यूनिट बिजली आदि स्कीमों को पंजाब की जनता से छीन लिया हैं। बादल ने कहा कि अब भी कांग्रेस सरकार लोगों के साथ झूठे वादे करके वोटों को बटोरने में लगी हुई है परन्तु पंजाब के लोगों का अब कांग्रेस सरकार से भरोसा उठ चुका है। उन्होंने कहा कि 19 मई को राज्य में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में पंजाब के लोग कांग्रेस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस मौके पर बादल ने अकाली-भाजपा गठजोड़ को अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की, जिससे उनकी सरकार बनने पर पंजाब में विकास की आंधी लाई जा सके। इस मौके पर उनके साथ हलका इंचार्ज वरदेव सिंह नोनी, मोटू वोहरा, एफसीआई मैंबर रमेश कम्बोज, शिव त्रिपाल के., गुरसेवक सिंह कैश मान, बॉबी मान के इलावा गांवों के सरपंच, पंच और आम वर्कर भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।