मामला विधायक घुबाया की आयु का : हाईकोर्ट में घुबाया गुट को आज गवाही का अंतिम अवसर

फाज़िल्का, 1 मई(अमरजीत शर्मा): प्रदेश की कैप्टन सरकार में सबसे कम आयु के विधायक बने दविन्द्र सिंह घुबाया की जन्मतिथि को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे मुकदमे में वीरवार दो मई को बाकी रहते गवाहों की गवाही और माननीय हाईकोर्ट में चल रही चुनाव पटीशन पर रोक लगाने संबंधी घुबाया द्वारा दी गई अर्जी पर बहस होगी। माननीय हाईकोर्ट के आदेशानुसार विधायक दविन्द्र सिंह घुबाया और उनके पिता सांसद पिता शेर सिंह घुबाया के अलावा बाकी रहते 5 गवाहों की गवाही होगी। पिछली तारीख पर माननीय हाईकोर्ट द्वारा इन गवाहों को अपनी गवाही देने के लिए यह अंतिम अवसर दिया गया है। इससे पहले खुद विधायक दविन्द्र सिंह घुबाया और उनके सांसद पिता शेर सिंह घुबाया 5-6 मौके मिलने के बाद गवाही नहीं दे सके। जिसके बाद माननीय हाईकोर्ट द्वारा इनकी गवाही खत्म कर दी गई थी। इसके अलावा विधायक द्वारा हाईकोर्ट में चल रही चुनाव पटीशन पर रोक लगाने संबंधी दी अर्जी पर भी बहस होगी। इस अर्जी का पूर्व मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी द्वारा जवाब दाखिल कर दिया गया था। विधायक घुबाया द्वारा दी अर्जी में उन्हाेंने कहा था कि निचली अदालत में चल रहे केस और हाईकोर्ट में चल रही पटीशन में एक जैसा मामला है। पार्टियां भी वही हैं। इसलिए माननीय हाई कोर्ट में चल रही पटीशन पर रोक लगाई जानी चाहिए, क्योंकि निचली अदालत में चल रहे केस हाईकोर्ट से पहले दाखिल किया था।