करतारपुर साहिब हेतु पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी 

बटाला, 1 मई (काहलों) : करतारपुर साहिब के रास्ते के लिए कंडियाली तार के ऊपर से जीरो लाइन तक तैयार होने वाले पुल का निर्माण युद्ध स्तर पर शुरु हो गया है। आज राष्ट्रीय यातायात अथारिटी द्वारा पुल के निर्माण दरम्यान आ रही रुकावटों को हटाने के लिए सीमा पर लगे दशकों पुराने सफेदे के पेड़ों को क्रेन से हटाया गया। इसके अलावा सीमा पर चैरीटेबल अस्पताल के चेयरमैन बाबा सुखदीप संह बेदी द्वारा संगत की सुविधा के लिए तैयार करवाए गए दर्शन स्थल के निकट बने विश्राम घर की इमारत को तोड़ने का काम शुरु हो गया है जबकि छह मई से पहले सीमा पर बने दर्शन स्थल की इमारत को ढहा दिया जाएगा। बाबा सुखदीप सिंह बेदी ने भावुक मन से कहा कि पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए तैयार किए गए दर्शन स्थल के टूटने से मन तो दुखी है परंतु यह संतुष्टि भी है कि संगत के बिछुड़े गुरुधामों के दर्शनों के लिए इस पुल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छह मई के बाद श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर साहिब के दर्शनों वाला रास्ता भी बंद कर दिया जाएगा और बहुत से श्रद्धालु ऐसे भी होंगे जो पाकिस्तान नहीं जा सकेंगे, इसलिए वो भारत सरकार से अपील करेंगे कि सीमा पर किसी और सुरक्षित स्थल पर दर्शन स्थल मुहैया करवाया जाए ताकि श्रद्धालु यहां दूरबीन से भी गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन दीदार कर सकें।