श्री आनंदपुर साहिब हलके से 'आप' उम्मीदवार नरिन्दर सिंह शेरगिल का नामांकन रद्द

रूपनगर, 02 मई - (सतनाम सिंह सत्ती) - लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरिन्दर सिंह शेरगिल का नामांकन आज रद्द कर दिया गया, जिनको आज 2 मई तक प्रातःकाल 11 बजे तक का समय दिया गया था जो 30 अप्रैल को नामांकन में तकनीकी गलती के चलते चुनाव आयोग के एक पुराने फैसले के विरुद्ध पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए थे परन्तु आज जिला रिटर्निंग अफसर कम डिप्टी कमिश्नर रूपनगर डॉ. सुमित कुमार जारंगल ने प्रातःकाल 11 बजे की बजाय शाम 3 बजे तक के इंतजार के बाद स. शेरगिल का नामांकन रद्द करने का आदेश सुना दिया। गौरतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में नरिन्दर सिंह शेरगिल ने मोहाली हलके से चुनाव लड़ा था, परन्तु वह चुनाव खर्च का हिसाब समय पर चुनाव आयोग दफ्तर में जमा नहीं करवा सके, जिस कारण चुनाव आयोग ने शेरगिल पर 2021 तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी थी, जिसकी उन्हों ने अपील भी की थी परन्तु अपील भी खारिज कर दी गई थी जिसके आधार पर लोकसभा चुनाव के लिए श्री आनंदपुर साहिब हलके से उनके नामांकन को 30 अप्रैल को ही रद्द कर दिया गया था परन्तु यह मामला माननीय हाईकोर्ट में पहुंच जाने के कारण जिला रिटर्निंग अफसर रूपनगर ने अंतिम फैसले के लिए 2 मई तक का समय दिया था।