'फानी' का प्रभाव: ममता बैनर्जी ने रद्द की अपनी चुनाव रैलियां

कोलकाता, 3 मई - चक्रवात 'फानी' ओडीशा के पुरी तट पर पहुंच गया है। तूफान के कारण यहां 240 से 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चल रही हैं। ओडीशा के बाद अब इस तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के आसार हैं। इसी को देखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने अगले 48 घंटों के लिए अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं। इतना ही नहीं, ममता अगले दो दिनों के लिए राज्य के तटीय इलाके खड़कपुर में रहेगी और स्थिति पर नज़र रखेगी।