उत्तर-उत्तरपूर्व की दिशा में बढ़ेगा 'फानी' : मौसम विभाग

भुवनेश्वर, 03 मई - ओडिशा में पुरी के तट पर चक्रवात फानी के टकराने के बाद भुवनेश्वर में भी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। ओडिशा में पारादीप मौसम विभाग के आर शुक्ला ने बताया, “चक्रवात फानी के तट से टकराने की प्रक्रिया लगभग 8 बजे शुरू हो गई थी, और लगभग दो घंटे में पूरी हो जाएगी। इसके बाद इसके उत्तर-उत्तरपूर्व की दिशा में बढ़ने का अनुमान है, और ओडिशा के सभी तटीय जिलों से होते हुए पश्चिम बंगाल की तरफ जाएगा।