बजरंग पुनिया ने अली अलियेव टूर्नामैंट में जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली, 3 मई (वार्ता) : विश्व के नंबर एक पहलवान भारत के बजरंग पुनिया ने रूस के कापिस्क में अली अलियेव कुश्ती चैंपियनशिप में पुरूषों के अपने 65 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है जो हाल में उनका लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है। चीन के शियान में पिछले सप्ताह एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण विजेता बजरंग ने 65 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में विक्टर रासादिन को पराजित कर स्वर्ण जीता और विश्व की नंबर एक रैंकिंग पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। बजरंग ने एक समय 0-5 से पिछड़ने के बाद कमाल की वापसी की और अंत में 13-8 से विजयी रहे। 25 साल के भारतीय पहलवान ने इस खिताबी जीत के बाद कहा, ‘मैंने पिछले तीन सप्ताह में तीन अलग-अलग महाद्वीप में मुकाबले लड़े हैं जो अपने आप में अविश्वसनीय उपलब्धि है। मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और अब मुझे अमरीका के मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में मुकाबले का इन्तजार है। मैं इस मुकाबले में भी देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।’