550वां प्रकाशोत्सव : गुरु साहिब की शिक्षाओं का प्रचार करने का सुनहरी अवसर : लौंगोवाल

अमृतसर, 3 मई (राजेश कुमार) : गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित करवाये जाने वाले मुख्य समारोहों का विवरण आज यहां शिरोमणि कमेटी कार्यालय में प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल द्वारा जारी किया गया।  पत्रकारों को जानकारी देते हुए स. लौंगोवाल ने कहा कि शताब्दी मौके 8 नवम्बर से लेकर 12 नवंबर तक विशेष समारोह होंगे और इसके अलावा बड़ी स्तर पर अन्य प्रोग्राम भी आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि 8 नवम्बर को श्री अमृतसर स्थित गुरूद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल में अंतर धर्म संवाद सम्मेलन, 9 नवम्बर को गुरूद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में विशाल ढाड़ी कविशरी दरबार, 9 नवम्बर की रात को सुल्तानपुर लोधी में ही विशेष कवि दरबार, 10 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में बेबे नानकी जी के नाम पर स्त्री सम्मेलन, 11 नवंबर को 101 सिख गणमान्यों का सम्मान समारोह तथा रात को भाई मर्दाना जी को समर्पित शब्द विचार व राग दरबार होगा। उन्होंने बताया कि 12 नवम्बर को मुख्य समारोह में सिंह साहिबान, प्रमुख धार्मिक और सामाजिक सख्शीयतों के अलावा देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अलग-अलग राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। उन्हाेंने आगे बताया कि 10 अक्तूबर को तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आंनदपुर साहिब में गुरू नानक नाम लेवा सिख सम्मेलन भी रखा गया है। इसके अलावा 3 नवम्बर को श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटीयों द्वारा सुल्तानपुर लोधी में गुरमति समारोह होगा। 9 नवम्बर को होने वाले ढ़ाड़ी/कविशर समारोह से पहले माझा, मालवा और दोबाआ जोनों में भी समारोह करवाये जाएंगे। इसी प्रकार गुरू जी को समर्पित विशेष विचार गोष्ठीयां भी करवाई जाएंगी। पंजाब के अलावा देश और दुनिया के अलग-अलग स्थानों पर भी गुरू जी के प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष समारोह व नगर कीर्त्तन आयोजित किये जाएंगे।  इस मौके पर मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, मैंबर अजायब सिंह, सुखवरश सिंह पन्नू, गुरमीत सिंह, सचिव बलविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, कुलविंदर सिंह रमदास, भाई सुखविंदर सिंह दर्शन सिंह पीए आदि मौजूद थे।