अमरीका में सिख विद्यार्थी को दस्तार सजाकर सैन्य प्रशिक्षण की मिली अनुमति 

कैलिर्फोनिया, 4 मई (हुस्न लड़ोआ बंगा): अमरीकी सेना में भर्ती किए हाई स्कूल में पढ़कर सिख विद्यार्थी रंगरुटों को दस्तार एवं दाढ़ी सजाकर प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण करने की अनुमति दी गई है। बहुत से सिख विद्यार्थी रंगरुट पहले ही सिक्खी पहरावे में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब ताजा अनुमति मानव सोढी को मिली है। सोढी किंग्ज पार्क हाई स्कूल न्यूयार्क का विद्यार्थी है। उसने बताया कि वह सिख अमरीका वैटनज़र् अलायंस के प्रधान लैफ्टिनैंट कर्नल कलसी को मिलने के पश्चात सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित हुआ था। सोढी 13 अन्य सिख रंगरुटों में शामिल हो जाएगा जो पहले ही प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण ले रहे हैं। हालांकि सैन्य प्रशिक्षण की अन्य अनेकों हथियारबंद सेनाओं में सिखों को दस्तार एवं दाढ़ी सजाकर सेवा करने की अनुमति नहीं है परन्तु अमरीकी सेना में सिख विद्यार्थी रंगरूटों की भर्ती सिखों की एक बड़ी प्राप्ति है। वर्णनीय है कि पहले विश्व युद्ध दौरान सिखों ने अमरीकी सेना में सेवाएं निभाई थीं और पहले एवं दूसरे विश्व युद्ध दौरान 80000 सिख शहीद हुए थे।