तरनतारन में 10 करोड़ रुपए की हेरोइन समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार 

तरनतारन, 05 मई - (हरिन्दर सिंह) - सीआईए स्टाफ तरनतारन की पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से दो किलो हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ बनती है। पुलिस ने दोषी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस बारे पत्रकारों को जानकारी देते डीएसपी (डी) हरदीप सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ तरनतारन के इंचार्ज रछपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की तरफ से अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस की एक टीम, जिसने थाना सरहाली के अधीन पड़ते गांव खारा की नहर के पास नजदीक नाकेबंदी की हुई थी, ने शक के आधार पर जब एक व्यक्ति जी जांच की, तो उसके पास से दो किलो हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान गुरदेव सिंह देबू पुत्र जगतार सिंह निवासी रत्तोके खेमकरण के रूप में बताई है। प्राथमिक पूछताछ के दौरान यह पता लगा है कि पकड़ा गया व्यक्ति पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब में सप्लाई करने का काम करता था। डीएसपी (डी) हरदीप सिंह ने बताया कि दोषी के विरुद्ध थाना सरहाली में केस दर्ज करने के बाद उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है, इस दौरान अन्य कईं खुलासे होने की भी उम्मीद है। इस मौके डीएसपी राजबीर सिंह, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर रछपाल सिंह और अन्य  पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।