कांग्रेसी नेताओं द्वारा वोटरों को नशा बांटने पर महेशइंद्र ग्रेवाल ने की कार्यवाही की मांग 

लुधियाना, 05 मई - (परमिन्दर सिंह आहूजा) - कांग्रेसी नेताओं और वरकरों की लोकसभा चुनाव को लेकर वोटरों को नशा बांटने संबंधी वायरल हुई वीडियो को लेकर अकाली-भाजपा गठबंधन के सांझे उम्मीदवार महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से कार्यवाही की मांग की है। इस संबंधी पत्रकारों के साथ बातचीत करते ग्रेवाल ने कहा कि वीडियो में कांग्रेसी नेताओं और वरकरों द्वारा वोटरों को सरेआम नशा बांटने  की बातें की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कुछ पुलिस और प्रशासनिक आधिकारियों की मिलीभगत के साथ हो रहा है। ग्रेवाल ने जिला चुनाव अधिकारी और पुलिस आयुक्त को कार्यवाही के लिए 72 घंटों का समय दिया है।