बारदाना न मिलने पर मार्कफेड दफ्तर के समक्ष किसान जत्थेबंदी ने लगाया धरना

जैतों, 05 मई - (गुरचरन सिंह गाबड़िया, निजी पत्र प्रेरक) - भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा) के नेता धर्मपाल सिंह रोड़ी कपूरा और हरमन सिंह डिंगी के नेतृत्व में किसानों ने जैतों-कोटकपूरा रोड पर स्थित स्थानीय मार्कफेड दफ्तर के समक्ष धरना लगाकर पंजाब सरकार और मार्कफेड के मैनेजर विरुद्ध नारेबाजी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव रोड़ीकपूरा की दाना मंडी में पिछले पांच दिनों से गेंहू की खरीद न होने के कारण और बारदाना न पहुंचने जत्थेबंदी के नेता का एक प्रतिनिधिमंडल मैनेजर सुरजीत सिंह मार्कफेड जैतों को मिलने के लिए उनके दफ्तर पहुंचा था, परंतु मैनेजर इन किसानों की बातचीत सुनने की बजाय दफ्तर से बाहर चले जाने और आग बबूला होने लग गया। वहीं गुस्से में आए किसान जत्थेबंदी के नेताओं ने मार्कफेड के दफ्तर के गेट का घेराव कर धरना लगा दिया। वहीं किसान जत्थेबंदी ने पंजाब सरकार और मार्कफेड के आधिकारियों पर बरसते हुए कहा कि किसान मंडियों से रुल रह रहा है परंतु सरकार और उसके अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं। जबकि सरकार हर रोज बड़े-बड़े दावे करती है कि किसानों को मंडियों में रुलने नहीं दिया जायेगा, परंतु कई-कई दिन निकलने के बाद भी बोली नहीं लगती और न ही बारदाने का प्रबंध किया जाता है।