मुक्केबाज़ गौरव व मनीष ने पोलैंड में जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली, 5 मई (वार्ता) : गौरव सोलंकी (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (60 किग्रा) ने पोलैंड के वॉरसॉ में हुये फेलिक्स स्टैम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुये देश के लिये दो और स्वर्ण पदक जीते, इसी के साथ भारत ने टूर्नामेंट की समाप्ति दो स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक के साथ की। 22 साल के सोलंकी ने राष्ट्रमंडल खेल और गत वर्ष केमिस्ट्री कप में अपने स्वर्णिम प्रदर्शन की तरह पोलैंड में भी कमाल की लय दिखाई और फाइनल में इंग्लैंड के विलियम काउले को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। कौशिक ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये देश के लिये दिन का दूसरा स्वर्ण जीता। उन्होंने गत वर्ष इंडिया ओपन में स्वर्ण और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीता था। फाइनल में भारतीय मुक्केबाज़ ने मोरक्को के मोहम्मद हमाउट को 4-1 से हराया और स्वर्ण विजेता बने।