‘फोनी’ तूफान से जगन्नाथ मंदिर को मामूली नुकसान

पुरी, 5 मई (भाषा) : बारहवीं सदी के श्री जगन्नाथ मंदिर को चक्रवात फोनी से मामूली नुकसान पहुंचा है। चक्रवात इस धार्मिक नगरी से होकर गुजरा था। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक पीके महापात्र ने कहा, ‘‘हां, मंदिर को मामूली नुकसान हुआ है, लेकिन मुख्य ढांचे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से मंदिर का निरीक्षण करने का आग्रह करेंगे।’’ पुरी जिले में कम से कम 21 लोगों की जान लेने वाले विनाशकारी चक्रवात का असर मंदिर के मुख्य प्रवेश बिन्दु ‘सिंह द्वार’ से देखा जा सकता है। सिंह द्वार को स्थानीय लोग ‘जय-विजय द्वार’ भी कहते हैं। इस द्वार पर भी फोनी का असर पड़ा है। इस द्वार पर जय और विजय की मूर्तियां थीं। महापात्र ने कहा, ‘‘जय की मूर्ति नष्ट हो गई है। विजय की मूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।’’