पंचायत विभाग में कार्यरत 70 प्रतिशत कर्मचारी 9 माह से वेतन से वंचित

लुधियाना, 5 मई (भूपिंद्र बैंस): पंजाब सरकार के ग्रामीण पंचायत एवं विकास विभाग में कार्य करते 70 प्रतिशत कर्मचारियों को विगत कई महीनों से वेतन न मिलने के कारण उनको आर्थिक तंगी से गुजरने हेतु मजबूर होना पड़ रहा है। पंचायत सचिव संगठन के जिला लुधियाना के प्रधान एवं प्रान्तीय नेता सुखपाल सिंह ने बताया कि पंचायत विभाग में सेवाएं निभा रहे सचिवों एवं अन्य कर्मियों को विगत 9 महीनों से वेतन नहीं मिला जिस कारण पंचायत सचिव संगठन लुधियाना द्वारा वेतन को लेकर माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दायर की गई है जिसके आधार पर माननीय अदालत ने पंचायत विभाग से इस सम्बन्धी जवाब मांगा है। प्रान्तीय नेता सुखपाल सिंह गिल ने कहा कि माननीय अदालत के आदेशों के पश्चात पंचायत विभाग के विभिन्न बी.डी.पी.ओ. कार्यालयों में हुए खर्चों सम्बन्धी जांच शुरू हो गई है और पंचायत विभाग में अफरातरफी फैल गई है।