गुरदासपुर में सन्नी लहर-क्या अपने जादू से लोगों को अट्रैक्ट कर पाएंगी प्रियंका 

चंडीगढ़ 6 मई - गुरदासपुर के सीमावर्ती जिले में अभिनेता से राजनीति में आए भाजपा उमीदवार सनी देओल के रोड शो को मिली भारी प्रतिक्रिया ने कांग्रेस को परेशान कर दिया है जिसके बाद पार्टी ने गुरदासपुर के उम्मीदवार तथा पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ के प्रचार के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को देओल की स्टार पावर को टक्कर देने का फैसला किया है। अगर देखा जाए तो अक्टूबर 2017 में अभिनेता विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में जाखड़ ने जहां 1.93 लाख वोटों के रिकॉर्ड के अंतर के साथ सीट जीती लेकिन सन्नी के बढ़ती लोकप्रियता को देखते सत्ताधारी दल कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता । खन्ना ने चार बार सीट जीती थी और गुरदासपुर "बॉर्डर" के नायक के तौर पर उभरे थे। 
पंजाब में कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने कहा कि प्रियंका पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा कि हमने गुरदासपुर में प्रचार के लिए उनसे समय मांगा है। उन्होंने ये भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 10 मई को लुधियाना में एक रैली को संबोधित करने की संभावना है, जिस दिन वह पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के लिए वोट मांगने के लिए चंडीगढ़ में भी होंगे। हमने पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह से भी प्रचार के लिए अनुरोध किया है, जो पंजाब में अच्छी सद्भावना रखते हैं और राज्य में उनकी जड़ें हैं।