सनी देओल के पैतृक गांव से पंचायत सदस्यों ने की गुरदासपुर में प्रैस वार्ता

गुरदासपुर, 6 मई (दीपक मोदी) : सनी देओल के पैतृक गांव डांगो तहसील रायकोट के सरपंच अवतार सिंह बौबी, पंच गुरबिन्दर सिंह, प्यारा सिंह पंच, अवतार सिंह पंच, नंबरदार चरनजीत सिंह और गांव डांगो के गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सुखजीवन सिंह आज गुरदासपुर में पहुंचे, जिनकी तरफ से एक निजी होटल में प्रैस वार्ता की गई। इस मौके पर सरपंच अवतार सिंह बौबी और अन्य पंचों ने कहा कि धर्मेन्द्र के परिवार का कोई भी सदस्य अब तक गांव नहीं आया और न ही गांव के लिए उनकी तरफ से कुछ किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि सनी देओल अब तक अपने गाँव नहीं आ सके तो वह गुरदासपुर कैसे आएंगे और यहां के लोगों की मुसीबतों को कैसे हल करेंगे। प्रैस को जानकारी देते हुए सरपंच अवतार सिंह बौबी ने बताया कि मुम्बई जाने के बाद धर्मेन्द्र सिंह देओल भी सिर्फ एक बार अपने गांव आए हैं। उन्होंने बताया कि धर्मेन्द्र साल 2013 में डांगों गांव के नज़दीक पड़ते गांव गुजरांवाल में शूटिंग के लिए आए थे। जबकि गांव के गणमान्य लोगों की तरफ से उनको गांव बुला कर उनका सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि सनी देओल को तो यह भी नहीं पता कि उनका गांव डांगो पंजाब में कहां स्थित है। उन्होंने कहा कि अपने पैतृक गांव के साथ सबका प्यार होता है परन्तु सनी देओल अब तक अपने पैतृक गांव ही नहीं पहुंच सके तो वह गुरदासपुर क्या आएंगे?