हिन्दू नेताओं को कत्ल करने का मामला- गिरफ्तार नामजद नौजवानों को तिहाड़ जेल में परिवर्तित करने के आदेश

 
लुधियाना, 7 मई (किशन बाली): पंजाब के विभिन्न स्थानों पर 6 हिन्दू नेताओं की हत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए नौजवानों को अब तिहाड़ जेल में तबदील किया जाएगा और इन सभी केसों की सुनवाई भी दिल्ली की स्पैशल एन.आई.ए. अदालत में की जाएगी। जानकारी अनुसार पंजाब के विभिन्न स्थानों पर 6 हिन्दु नेताओं की हत्या के मामले में पुलिस ने 11 नौजवानों को गिरफ्तार किया था इनमें हरदीप सिंह, रमनदीप सिंह शेरा, जगतार सिंह जिम्मी, धर्मेन्द्र सिंह गुगनी, अनिल कुमार काला, अमनिन्द्र सिंह, मनप्रीत सिंह, रवि पाल सिंह, पहाड़ सिंह, प्रवेज़ एवं मलूक शामिल थे।
एन.आई.ए. ने सुप्रीम कोर्ट में यह भी मांग की थी कि इन सभी पर दिल्ली की स्पैशल एन.आई.ए. अदालत में मुकद्दमा चलाने की अनुमति भी दी जाए। आज सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अरुण मिश्रा पर आधारित दोहरे बैंच ने इस मामले की सुनवाई की। माननीय जज द्वारा कुछ ही मिनटों में इस मामले की सुनवाई करते फैसला सुना दिया गया और एन.आई.ए. की दोनों प्रार्थनाएं मंजूर कर ली गईं। अब यह सारे नौजवान दिल्ली की तिहाड़ जेल में तबदील किए जाएंगे और इनके खिलाफ मुकद्दमा भी वहीं चलेगा। इस समय इन नौजवानों में मलूक पटियाला जेल और हरदीप सिंह शेरा बठिंडा जेल में बंद हैं। पुलिस द्वारा पंजाब के विभिन्न स्थानों पर 6 हिन्दू नेताओं की हत्या के मामले में इनको गिरफ्तार किया था। इनमें रविन्द्र गोसाईं, अमित शर्मा, पादरी सुल्तान मसीह, दुर्गा प्रशाद एवं जगेड़ा के पास दो डेरा प्रेमियों की हत्या के मामले शामिल हैं।