भारत ने जीता स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप का खिताब

लंदन, 8 मई (वार्ता) : इंग्लैंड की जमीन पर 30 मई से होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के शुरू होने में अभी समय है लेकिन भारत के गली के बच्चों ने लंदन के विख्यात लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में आयोजित पहले स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप (एससीसीडब्ल्यूसी) में खिताब जीत लिया। भारत ने इस स्ट्रीट चाइल्ड विश्व कप में दो टीमें भेजी थीं। नॉर्थ इंडिया की टीम ने क्षेत्ररक्षण में शानदार प्रदर्शन किया। इसके खिलाड़ी आयुष्मान को टूर्नामेंट में बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया। वहीं टीम साउथ इंडिया ने टूर्नामेंट जीतकर विश्व कप अपने नाम किया। एससीसीडब्ल्यूसी का आयोजन आईसीसी क्रिकेट विश्व से ठीक पहले किया गया। यह गली से जुड़े बच्चों का पहला क्रिकेट विश्व कप था।