आई.पी.एल. से खेल में सुधार होता है : बेयरस्टो

लंदन, 9 मई (एजेंसी) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद कहा है कि भारत की इस लीग में खेलने से खेल में काफी सुधार होता है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल में खेलने से खिलाड़ी अपने निजी कौशल को अगले स्तर पर ले जा सकता है। बेयरस्टो ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 10 मैचों में 445 रन बनाए। स्काई स्पोटर्स क्रिकेट ने बेयरस्टो के हवाले से लिखा है, ‘आप आईपीएल जाते हो अपने खेल में सुधार करने के लिए, अपने कौशल को विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने रखने के लिए।’ उन्होंने कहा, ‘हमने देखा की पिछले साल आईपीएल में खेलने के बाद जोस बटलर ने किस तरह टैस्ट टीम में वापसी की। वहां जो प्रतिस्पर्धा है वो आपके कौशल में सिर्फ इजाफा कर सकती है।’