लाभदायक हो सकते हैं इनडोर प्लांट

हमारे घर या ऑफिस की हवा हमारे लिए घातक भी हो सकती है क्योंकि हमारे घर के कारपेट और पेंट कई प्रकार का वायु प्रदूषण फैलाते हैं जिससे आंखों में जलन, सिरदर्द और अस्थमा की शिकायत हो सकती है। ऐसे में घर में इनडोर पौधों का रखना हवा को शुद्ध करने में सहायक हो सकता है।  ये पौधे हवा से कार्बन डाइऑक्साइड और अशुद्धियां ग्रहण कर लेते हैं और शुद्ध आक्सीजन देते हैं। एक कमरे में दो-तीन पौधे रखने से वायु काफी शुद्ध हो जाती है। वायु शुद्ध करने के लिए आप घर में पाम, रबड़ प्लांट, फर्न और आईवी के पौधे लगा सकते हैं।