अयोध्या मामला : मध्यस्थता कमेटी को 15 अगस्त तक का मिला समय 

नई दिल्ली,10 मई - राम मंदिर मामले में मध्यस्थता कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट से 15 अगस्त तक का समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर हामी भर दी है। बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले को मध्यस्था के लिए भेजने के दो महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट में यह सुनवाई कुछ मिनटों में ही खत्म हो गई। इस मामले की सुनवाई सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की बेंच ने की। मुस्लिम पक्षकारों का कहना है कि मध्यस्थता की सभी संभावनाओं के लिए खुले हैं।