पंजाब में ‘आप’ को आज लगेगा बड़ा झटका

चंडीगढ़, 10 मई (अजायब सिंह औजला): जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों के दिन नज़दीक आ रहे हैं वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं क्योंकि पहले ही आम आदमी पार्टी से संबंधित विधायक अपनी पार्टी को अलविदा कहकर दूसरी पार्टियों में शामिल हो चुके हैं। इसी तरह आम आदमी पार्टी पंजाब के कई क्षेत्रों में सक्रिय कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी भी अन्य पार्टियों में शामिल हो गए हैं। इसी शृंखला में चंडीगढ़ में 11 मई को आम आदमी पार्टी पंजाब को एक और बड़ा झटका लग सकता है। सूचना के अनुसार सेवानिवृत्त आई.ए.एस., आई.पी.एस., डाक्टर, वकील, लेखक व अन्य ‘आप’ नेता आज पार्टी से किनारा कर लेंगे। इसी दौरान आम आदमी पार्टी पंजाब एंटी क्रप्शन विंग के कनवीनर हरकेश सिंह सिद्धू आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त) द्वारा चंडीगढ़ के सैक्टर 44 में शहीद ऊधम सिंह यादगारी भवन में दोपहर समय विंग से संबंधित समूह पदाधिकारियों की एक बैठक भी बुला ली गई है जिसमें आम आदमी पार्टी पंजाब के इस विंग के पदाधिकारियों व अन्य नेताओं द्वारा पार्टी को तिलांजलि देने का फैसला लिया जाएगा।