राजनीति में मुकाबला नहीं काम करने आया हूं : सन्नी देओल

जालन्धर, 10 मई (मेजर सिंह) : बालीवुड अभिनेता से राजनीति में कूदे सन्नी देओल ने कहा कि वह राजनीति में किसी से मुकाबला करने के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब मेरी मातृभूमि है, मैं यहां आ गया हूं अब यहीं रहूंगा और पूरी तनदेही के साथ पंजाब की सेवा करूंगा। गुरदासपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सन्नी देओल का ‘अजीत भवन’ में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। ‘अजीत भवन’ में विशेष बातचीत करते हुए राजनीति में आने संबंधी बात करते हुए सन्नी देओल ने कहा कि मेरे पिता बालीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र पहले से ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और अन्य लीडरशिप से जुड़े चले आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों और सोच से वह बेहद प्रभावित रहे हैं। अब मुझे लगा कि देश को आगे ले जाने में मोदी की मदद की जाए और मैं इस आदर्श से राजनीति में आया हूं। सीधे सादे मिजाज और ठेठ पंजाबी में बातें करते हुए राजनीति के जाल से अलग रहते सन्नी देओल ने कहा कि मैं राजनीति में किसी के साथ मुकाबला करने के लिए नहीं आया, बल्कि लोगों की सेवा करने के लिए आया हूं और मैं सेवा के लिए ही तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं पंजाबी पुत्र हूं। पंजाब आ गया हूं और आगे पंजाब में ही रहूंगा। उन्होंने बताया कि बालीवुड में मैं अपना फिल्मी करियर जी चुका हूं और इस समय मेरे बड़े पुत्र करन देओल की फिल्म आ रही है और वह मुकम्मल हो चुकी है। 62 वर्षीय सन्नी इस समय मुंबई में फिल्मी गतिविधियों से फ्री हैं। सन्नी देओल ने कहा कि पंजाब में नौजवानों में बेरोज़गारी है, किसान संकट में है, स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थाओं के सुधारे की ज़रूरत है। मेरे लिए नौजवानों को अच्छी शिक्षा और रोज़गार प्राथमिकता होगी। मेरा मानना है कि यदि हम अपनी जवानी को अच्छे कार्यों ओर लगाए तो बहुत सी समस्याएं स्वयं ही हल हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक बीमारी है और इस बीमारी का इलाज किया जाना चाहिए। गुरदासपुर क्षेत्र से चार बार भाजपा द्वारा जीते लोकसभा चुनाव और प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेता स्व. विनोद खन्ना की उपलब्धियां का जिक्र करते हुए सन्नी देओल ने कहा कि खन्ना साहिब द्वारा क्षेत्र को आस-पास से जोड़ने के लिए बनाए पुलों को लोग आज भी याद करते हैं। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर क्षेत्र में बड़े अस्पताल, स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थाओं के सुधार करने की बड़ी ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहद प्यार दे रहे हैं। यह प्यार रोड शो, रैलियों और बैठकों में दिखाई दे रहा है। चुनाव अभियान में अन्य फिल्मी सितारों के शामिल होने के बारे किए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे पिता धर्मेन्द्र, भाई बौबी देओल और पारिवारिक सदस्य चुनाव अभियान में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि वह अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की जलालाबाद चुनाव में प्रचार करने आए थे। सन्नी देओल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले पांच वर्ष में देश के किए विकास को आगे ले जाने के लिए नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना ज़रूरी है।