गुड़ में सरपट तेज़ी : चीनी भी मज़बूत

नई दिल्ली, 12 मई (एजेंसी): गत सप्ताह गुड़ में लोकल व चालानी मांग निकलने से उत्पादक मंडियों में 70/80 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गयी। इसके प्रभाव से यहां भी सभी तरह के गुड़ में 200/250 रुपए क्विंटल का उछाल आ गया। चीनी में भी सायों की मांग निकलने से सप्ताह के उत्तरार्ध में थोड़ा मजबूती लिये बंद हुए। लेकिन चीनी के उत्पादन को देखते हुए लम्बी तेजी का बिल्कुल व्यापार नहीं करना चाहिए। वहीं गुड़ 200/300 रुपए और बढ़ जायेगा।आलोच्य सप्ताह मुजफ्फरनगर मंडी में गुड़ की आवक काफी कम रह गयी। वहीं लोकल व चालानी मांग लगातार बनी रहने से 200/250 रुपए उछलकर वहां चाकू गुड़ 1225/1300 रुपए तथा लड्डू 1250/1300 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। हल्के माल काले-पीले 20/30 रुपए सस्ते मिल रहे थे, लेकिन महुआ तेज होने से उसकी लिवाली बिहार, बंगाल की अच्छी बनी हुई है, जो बढ़िया माल से पहले खड़ी गाड़ी में ही बिक जा रहा है। स्थानीय गुड़ बाजार में भी माल कम आने एवं लोकल खपत बढ़ जाने से 200 रुपए छलांग लगाकर पेड़ी का व्यापार 3400 रुपए में हो गया। चाकू व ढैया के भाव भी 3400/3600 रुपए तक ऊपर में बोलने गले।