एन.डी.ए. सरकार ने खस्ताहालत रेलवे को पटरी पर लाने हेतु 3 हज़ार 600 करोड़ का किया निवेश : पियूष गोयल

होशियारपुर 12 मई (नरेन्द्र मोहन शमा): केन्द्र की एन.डी.ए. सरकार ने 2014 से अब तक देश की रेलवे की खस्ता हालत को पटरी पर लाने के लिए 3 हज़ार 600 करोड़ का निवेश किया है, जोकि पिछले एन.डी.ए. सरकार के कार्यकाल से 3 गुणा ज्यादा है। एन.डी.ए. सरकार ने अपने कार्यकाल में 1100 करोड़ खर्च किए थे। उक्त बातों का प्रगटावा केन्द्रीय रेल मंत्री व कोयला मंत्री पियूष गोयल ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए किया। केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि जब एन.डी.ए. की 2014 में सरकार बनी थी कांग्रेस की यू.पी.ए. सरकार ने रेलवे की हालत बहुत खस्ता कर दिया था, लेकिन उनकी सरकार ने रेलवे का विस्तार किया और रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा के साथ नए व अत्याधुनिक रेलवे स्टेशनों का निर्माण करवाया। उन्होंने बताया कि 6 नई रेल लाईन बिछाई गई है इसके इलावा 1500 किलोमीटर नई सड़कें व 14 पुल भी बनाए गए। इस मौके पर लोकसभा प्रभारी राजिंदर भंडारी, सह-प्रभारी सुभाष शर्मा व आर.पी. मित्तल व अन्य उपस्थित थे।