इटली की राजनीति में पंजाबी लोग नया इन्कलाब लाने के लिए आज़मा रहे किस्मत


मिलान (इटली), 14 मई (इंद्रजीत सिंह लुगाना): जिस तरह अन्य देशों की सियासत में पंजाबी लोग बड़ी भूमिका निभा रहे हैं अब उसी तरह इटली की सियासत में भारत के पंजाबी लोग नया इन्कलाब लाने के लिए उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इटली के पंजाबी इटली की सियासत में कुछ नया करने के लिए इस बार इटली की सिंदाको भाव नगर कौंसिल के चुनावों में इटली के विभिन्न इलाकों से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर रहे हैं यह चुनाव जोकि इटली के कई इलाकों में 26 मई 2019 को होने जा रहे हैं। इन चुनावों में भाग ले रही होशियारपुर ज़िले से संबंधित लवप्रीत कौर सुपुत्री परमजीत सिंह ने इटली के ज़िला मचेराता अंतर्गत आते शहर सेफरो से नगर कौंसिल चुनाव लड़ रही हैं। इटालियन पंजाबी प्रैस क्लब से पहली बार इटली के नगर कौंसिल चुनावों में भाग ले रही लवप्रीत कौर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ वर्ष 2002 के दौरान इटली आईं और इस समय वह कालेज में पोलीटिकल साईंस की छात्रा है। इन चुनावों के लिए उन्हें नगर कौंसिल नेताओं द्वारा ही उत्साहित किया गया है कि वह शहर में भारतीय कम्युनिटी की अगुवाई करने के लिए आगे आएं। लवप्रीत कौर के अलावा जिस तरह पंजाब की राजनीति में बीबी परनीत कौर अहम भूमिका निभा रही हैं उसी तरह इटली की राजनीति में पंजाबी युवती परनीत कौर इटली से नगर कौंसिल के चुनाव लड़ रही है। इन पंजाबणों के अलावा बलबीर सिंह व लवजीत सिंह नामक युवक भी नगर कौंसिल के चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।