इस बार पोलिंग स्टाफ खा सकेगा मिड-डे-मील कुकों के हाथों के परांठे

सुनाम ऊधम सिंह वाला, 15 मई (रामेश गर्ग): 19 मई हो रही लोक सभा चुनावों के अनुसार स्थानीय प्रशासन प्रबंधों को हर पक्ष से पुख्ता करना पड़ा है। इन प्रबंधों के बारे में जानकारी देते हुए सहायक रिटरनिंग अधिकारी कम एस.डी.एम. सुनाम मैडम मनजीत कौर ने बताया कि चुनाव कमिशन के आदेश पर इस बार इन चुनावों में अती आधुनिक संचार साधना की मदद से हर ओर आंख रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव कमिशन द्वारा यह जरूरी किया गया है कि कोई भी पोलिंग स्टाफ अपनी निजी गाडी पर पोलिंग बूथ पर नहीं जा सकेगा बल्कि अपनी पूरी पोलिंग पार्टी के साथ सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई गाडी पर ही जा सकेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव कमिशन द्वारा इस बार नई पहल करते मिड-डे-मील कुकों द्वारा पोलिंग पार्टियां और अधिकारियों को तहिशुदा दर पर पोलिंग बूथों पर ही खाना मुहैया करवाया जाएगा। इस संबंधी जारी रेट लिस्ट अनुसार पोलिंग और स्कियूरिटी स्टाफ द्वारा मिड-डे-मील कुक को चाय, परांठे और खाने आदि का भुगतान किया जाएगा। इस तरह पोलिंग बूथों पर पहुंचा स्टाफ अपनी डियूटी के साथ-साथ अपनी मन पंसद खाने का मजा भी ले सकेगा।