पश्चिम बंगाल में आज रात 10 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा

*पश्चिम बंगाल की राजनीति में मचा कोहराम, आज अंतिम दिन भी जारी

कोलकाता,16 मई -पश्चिम बंगाल की राजनीति में मचा कोहराम, आज अंतिम दिन भी जारी है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की हिंसा और बवाल को खत्म करने के लिए बुधवार को सख्त कदम उठाया था। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले (आज, 16 मई की रात 10 बजे तक) चुनाव प्रचार खत्म करने का आदेश जारी किया है। चुनाव आयोग ने अब तक के इतिहास में पहली बार इतना सख्त कदम उठाया है। उम्मीद की जा रही थी कि इसके बाद पश्चिम बंगाल के राजनीतिक हालात स्थिर होंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं। अब पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले चुनाव प्रचार खत्म करने का आदेश जारी करने पर ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लेकर भी विवादित टिप्पणी की है। ममता बनर्जी इससे पहले भी चुनाव आयोग की भाजपा के साथ सांठगांठ के आरोप लगाते हुए कई बार हमला बोल चुकी है। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में आज रात 10 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। शेष राज्यों में 17 मई की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद होगा।