अमरीका ने 52 पाक नागरिकों को स्वदेश भेजा 

इस्लामाबाद, 16 मई (भाषा) : अमरीका ने 52 पाकिस्तानी प्रवासियों को स्वदेश भेज दिया है। ये प्रवासी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विशेष विमान से इस्लामाबाद पहुंचे। बृहस्पतिवार को मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी दी गयी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को पाकिस्तान की नैशनल असेंबली की विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति को सूचित किया कि अमरीकी अधिकारियों ने आव्रजन उल्लंघन, आपराधिक आचरण और अन्य गंभीर आरोपों के आधार पर पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया और मुकदमा चलाया। ‘डॉन’ अखबर ने आव्रजन सूत्रों के हवाले से खबर दी कि कि 53 पाकिस्तानियों को स्वदेश आना था, लेकिन 52 नागरिक ही देश पहुंचे क्योंकि एक शख्स अमरीकी हवाईअड्डा पर बीमार हो गया था, इसलिए उसे स्वदेश नहीं भेजा जा सका।