मिड डे मील के पहुंचने वाले गेहूं व चावल में घोटाला : सुखविंदर कौर

काला अफगाना, 16 मई (अवतार सिंह रंधावा) : ब्लाक फतेहगढ़ चूड़ियां के अंतर्गत आते क्षेत्र अंदर मिड डे मील के बच्चों के लिए दिए जाने वाले राशन का बड़ा घपला सामने आया है, जिस कारण स्कूल के जिम्मेदार अध्यापक भी परेशान हैं, परंतु बार बार हो रहे इस घपले में सुधार नहीं आ रहा। इस संबंधी आज ब्लाक फतेहगढ़ चूड़ियां अंतर्गत सरकारी स्कूलों में पहुंची जी.ओ.जी. की टीम और सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के इंचार्ज मैडम सुखविंदर कौर, मास्टर राजीव महाजन और दलविंदर सिंह डोगर ने बताया कि सरकारी स्कूल काला अफगाना में इस बार दिए गए कोटे में ढाई क्विंटल गेहूं पीछे 1 क्विंटल 90 किलो प्राप्त हुई और ढाई क्विंटल चावल पीछे भी 1 क्विंटल 90 किलो चावल प्राप्त हुए। सरकारी प्राइमरी स्कूल आजमपुर में 2 क्विंटल गेहूं पीछे 141 किलो प्राप्त हुई और दो क्विंटल चावल पीछे 141 किलो चावल प्राप्त हुए। इस संबंधी स्कूल स्टाफ द्वारा मांग की गई कि जो व्यक्ति मिड डे मील का समान गेहूं और चावल लेकर आते हैं, उनके पास कोई कंडा भी नहीं होता और बार-बार कहने पर भी वो जब्री फेंककर चले जाते हैं, इसमें सुधार हो। इस संबंधी जी.ओ.जी. विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि इसी तरह की धोखाधड़ी में सरकार और स्कूलों को लाखों रूपए का चूना लग रहा है। इस संबंधी ब संबंधित विभाग के इंस्पैक्टर रूप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यहां से वो बिलकुल सहीतौलऔर लिखित से पूरा माल भेजते हैं, परंतु आगे ठेकेदार गेहूं चावल कम और बिना तौल के देते हैं तो यह अपराध है, इसमें हमारा कोई कसूर नहीं है। इस अवसर पर ठेकेदार मनप्रीत सिंह मनी से बात हुई तो उसने कहा कि वो स्कूलों के लिए गेहूं चावल पूरे भेजते हैं, परंतु मजदूर हेराफेरी करते हैं। उसने कहा कि फिर भी यहां कहीं माल कम पहुंचा है, वहां और पहुंचा देगे।