समूह प्राइमरी स्कूलों में संगीत का विषय आवश्यक बनाने हेतु सुझाव

गुरदासपुर, 16 मई (अ.स.) : एस.सी. ई.आर.टी. पंजाब के डायरैक्टर द्वारा समूह शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी कर समूह प्राइमरी स्कूलों में संगीत का विषय आवश्यक करने सम्बन्धी सुझाव दिया गया है। इस सम्बन्धी पत्र के द्वारा विभाग के स्कूलों में संस्कृतिक गतिविधियों और संगीत के साथ संबंधित क्रियाओं पर ज़ोर देते हुए कहा गया है कि जिस तरह प्राईवेट स्कूलों में संस्कृतिक गतिविधियों की ओर ध्यान दिया जाता है, उसी तरह ही प्राइमरी स्कूलों में भी इस ओर ध्यान दिया जाये, जिससे विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारा जा सके, जिससे भविष्य में विद्यार्थी बड़ी उम्र में इन क्रियाओं को करने में झिझक महसूस न करें। उन्होंने पत्र में कहा है कि विभाग के प्राइमरी स्कूलों में संगीत विषय की ओर  ध्यान नहीं दिया जाता। जबकि कई स्कूलों में संगीत विषय के अध्यापक काम कर रहे हैं, जिनसे संगीत विषय पढ़ाने और विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए अधिक से अधिक काम लिया जाये। उन्होंने विभाग को सुझाव देते हुए प्राइमरी स्कूलों में एक संगीत का विषय आवश्यक बनाने सम्बन्धी भी कहा है।