गोडसे पर बयान को लेकर माफी मांगने की जरूरत नहीं - अनंत हेगड़े 

नई दिल्ली, 17 मई - मध्य प्रदेश के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया तो हंगामा हो गया। भारतीय जनता पार्टी के अलावा पूरे विपक्ष ने इस बयान की निंदा की जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी। लेकिन ये बवाल अभी ढंग से थमा ही नहीं था कि मोदी सरकार में मंत्री अनंत हेगड़े का एक और बयान आ गया, उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि नाथूराम गोडसे को लेकर 7 दशक के बाद सार्थक चर्चा हो रही होगी। अनंत हेगड़े ने आज ट्वीट कर लिखा, ‘मैं खुश हूं कि करीब 7 दशक के बाद आज की पीढ़ी नए बदलाव के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर रही है। इस चर्चा को सुन आज नाथूराम गोडसे अच्छा महसूस कर रहे होंगे’।एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अब समय है कि आप मुखर हों और माफी मांगने से आगे बढ़ें, अब नहीं तो कब?’ अनंत हेगड़े ने ये ट्वीट एक ट्वीट के जवाब में दिया है।