शूटिंग विश्व कप  : पंजाब के मनदीप ने जीता स्वर्ण पदक

तरनतारन, 17 मई (विकास मरवाहा) : भारतीय सेना में 13 सिख रैजीमैंट रामगढ़ में बतौर हवलदार ड्यूटी निभा रहे गांव बाठ के नौजवान खिलाड़ी मनदीप सिंह बाठ ने हैनोवर जर्मनी में 1 से 15 तक हुए ओपन वर्ल्ड कप शूटिंग में पिस्टल निशानेबाज के तौर पर भारत द्वारा खेलते हुए गोल्ड मैडल जीत कर भारत व अपने गांव का नाम रोशन किया है। आज सुबह मनदीप सिंह के एयरपोर्ट से सीधा गांव बाठ में पहुंचने पर गांव के सदस्यों, गणमान्य व नौजवानों द्वारा मनदीप सिंह का भव्य स्वागत किया गया और लड्डू वितरित किए गए और भांगड़ा डाल कर खुशी मनाई गई। इस मौके मनदीप सिंह ने बताया कि जर्मनी में हुए मुकाबले में 24 देश के लगभग 120 खिलाड़ियों ने पिस्टल निशानेबाजी में हिस्सा लिया जिस में उसने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। इस मौके पूर्व अध्यक्ष आढती एसोसिएशन सुच्चा सिंह, सरूप सिंह बाठ, लखविंदर सिंह बाठ, निर्मल सिंह बाठ, हरजीत सिंह बाठ, पूर्व सरपंच केसर सिंह बाठ, ठेकेदार सुखदेव सिंह, सरपंच भुपिंदर सिंह बाठ के अलावा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।