राज्य सरकार कमज़ोर वर्ग को चाय पत्ती बांटने की योजना बनाने लगी

मानसा, 17 मई (गुरचेत सिंह फत्तेवालिया): पंजाब सरकार के खुराक सप्लाईज़ व खप्तकार मामले विभाग द्वारा लाभपात्रियों को चायपत्ती बांटने की योजना बनाई जा रही है। विभाग के अतिरिक्त डायरैक्टर द्वारा समस्त ज़िला कंट्रोलरों को पत्र लिख कर कहा गया है कि राज सरकार के पास समार्ट राशन कार्ड योजना अधीन लाभ प्राप्त कर रहे लाभपात्रियों को गेंहू के साथ साथ चायपत्ती की बांट करने संबंधी मामला विचारधीन है।  इस संबंधी समस्त डीपू होल्डरों के पास से उनके साथ लिंक लाभपात्रियों के इच्छुक हों या न हों संबंधी तजवीज़ 15 दिनों में प्राप्त कर भेजी जाए। वर्णनीय है कि सरकार बनने से पहले कांग्र्रेस ने राज के नीले कार्ड धारक लाभपात्रियों से वादा किया था कि आटा-दाल योजना को ओर बड़ी कर उनको चायपत्ती, चीनी व घी दिया जाया करेगा परन्तु 2 वर्ष से उपर बीत जाने के बावजूद अभी तक केवल गेंहू ही दी जा रही है।