ट्रम्प ने योग्यता आधारित नई आव्रजन प्रणाली का प्रस्ताव किया पेश

वाशिंगटन, 17 मई (भाषा) : अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने योग्यता पर आधारित आव्रजन प्रणाली पेश की है जिससे ग्रीन कार्ड या स्थाई वैध निवास की अनुमति का इंतजार कर रहे सैकड़ों-हज़ारों भारतीयों समेत विदेशी पेशेवरों एवं कुशल श्रमिकों को लाभ होगा। आव्रजन सुधार प्रस्तावों में कुशल कर्मियों के लिए आरक्षण को करीब 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 57 प्रतिशत करने की बात की गई है। इसके अलावा प्रस्तावित सुधारों के तहत आव्रजकों को अंग्रेजी सीखनी होगी और दाखिले से पहले नागरिक शास्त्र की परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा। हालांकि इस बड़ी आव्रजन नीति को फिलहाल कांग्रेस की मंजूरी मिलना कठिन लग रहा है क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी के सांसद इस मामले पर बंटे हुए हैं। प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है और सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का नियंत्रण है।