मां चिंतपूर्णी की जयंती मनाई

ऊना, 18 मई (राजन पुरी) : उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी के दरबार में शनिवार को छिन्नमस्तिका जयंती मनाई गई। इस दौरान माता चिंतपूर्णी को छप्पन भोग लगाकर मां की विशेष पूजा अर्चना की गई। छिन्नमस्तिका जयंती पर माता के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। मंदिर अधिकारी जीवन कुमार ने बताया कि मां छिन्नमस्तिका की जयंती धूमधाम से मंदिर परिसर में मनाई गई। इस दौरान शनिवार सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लाइनें लगनी शुरु हो गई थी। हजारों की तादाद में भक्तों ने मंदिर में शीश नवाया और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मंदिर में हवन-यज्ञ भी डाले गए।