पहचान पत्र अथवा अन्य अधिकारिक दस्तावेज़ ज़रूर साथ ले जाएं : डा. एस. करुणा राजू

चंडीगढ़, 18 मई (अ.स.): पंजाब लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र पोलिंग स्टेशन में ले जाने के लिए कहा है। भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों बारे जानकारी देते हुए डा. एस. करुणा राजू ने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं के पास फोटो पहचान पत्र नहीं हैं, वह पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसैंस, आधार कार्ड, केन्द्र/ प्रदेश सरकार/ जनतक क्षेत्र के संस्थानों अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी सर्विस पहचान पत्र, बैंक/ डाकखानों द्वारा जारी फोटो सहित पासबुक, पैन कार्ड, आर.जी.आई. द्वारा एन.पी.आर. तहत जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पैंशन दस्तावेज़, या सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी अधिकारिक पहचान पत्र दिखाकर भी वोट डाल सकते हैं।