राज्य में हुई आचार संहिता की उल्लंघना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तहत किसानों के खातों में आए 2-2 हजार

अबोहर, 18 मई (सन्दीप सोखल) : प्रदेश में आज 19 मई को लोक सभा चुनावों के अंतिम चरण तहत वोट डाली जा रही है। लेकिन प्रदेश में चुनावों के बिल्कुल मौके पर सरकार द्वारा ही आचार संहित की उल्लंघना की गई है। जिस तहत प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना तहत किसानों के खाते में पोलिंग से पहले 2 हजार रूपये डाले गए है। जबकि चुनाव कमिशन की हिदायतों अनुसार वोट डालने से 72 घंटे पहले तक किसी भी सरकारी योजना तहत वित्तीय लाभ किसी को नहीं दिया जा सकता। जानकारी अनुसार अबोहर क्षेत्र के किसानों के खातों में 17 मई को इस योजना तहत 2-2 हजार रूपये डाले गए है। जोकि चुनाव जाब्ते की स्पष्ट रूप से उलंघना है।चुनाव कमिशन की हिदायतों अनुसार पोलिंग से 72 घंटे पहले तक वेतन सहित किसी भी तरह का लाभ सरकारी योजना तहत नहीं दिया जा सकता। लेकिन यह पैसे तो लगभग 50 घंटे से पहले ही किसानों के खातों में डाले गए है। उदाहरण के रूप में गांव धरांगवाला के किसान इकबाल सिंह, ढ़ाणी चेतू वाली के किसान मदन लाल और हिम्मतपुरा के किसान कुलदीप सिंह के खातों में दो दो हजार रूपये इस योजना तहत 17 मई को आए है। प्रदेश में यह कहां कहां आए यह जांच का विषय है। मुख्य चुनाव अधिकारी स. भुपिन्द्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्हाेंनें कहा कि ऐसा होना आचार संहिता की उल्लंघना है। और इस की जांच करके कार्रवाई की जायेगी।