हमें डकार क्यों आती है?

डकार हमें तब आती है जब खाना खाने के दौरान कुछ वायु भी हमारे पेट के अंदर चली जाती हैं दरअसल भोजन नली में छाती और पेट के बीच एक दरवाजा होता है; जो भोज्य पदार्थों को निगलते समय खुल जाता है। भोजन के अंदर जाते ही दरवाजा बंद हो जाता है। जब पेट में भोजन पचने या भोजन के साथ पेट में गैस के पहुंचने के चलते इसकी अच्छी खासी मात्रा इकट्ठी हो जाती है तो मस्तिष्क से इन गैसों को बाहर निकालने का एक संदेश आता है जिसके बाद पेट की मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं। इस प्रक्रिया के चलते छाती और पेट के बीच मौजूद दरवाजा एक क्षण को खुलता है और डकार के रूप में पेट के अंदर की हवा गले और मुंह से होते हुए बाहर आ जाती है। चूंकि जब यह हवा भोजन नली से होकर बाहर आती है तो उसमें कंपन पैदा होती है यही कंपन आवाज का जरिया होती है।