फरीदकोट में वोटिंग का काम शांतिपूर्वक जारी

फरीदकोट,19 मई - (जसवंत सिंह पुरबा, सरबजीत सिंह) - लोकसभा हलका फरीदकोट में आज प्रातःकाल 7 बजे से शुरू हुआ वोटों का काम शांतिपूर्वक जारी है। शुरुआती दौर में गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला, हरिन्दरा नगर, गांव अराईयांवा कलां, गांव झाड़ीवाला आदि में ईवीएम मशीनों के खराब होने की रिपोर्टों आईं थीं, जिस कारण इन बूथों पर आधा घंटा वोटिंग रुकी रही। प्रशासन की तरफ से पहली बार वोट डालने वालों पर 100 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले वोटरों का सम्मान भी किया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 11 बजे तक फरीदकोट लोकसभा हलके में 21.84% वोटिंग हुई। जिसमें विधान सभा हलका गिद्दड़बाहा में सबसे अधिक 32 % वोटिंग हुई। इसके इलावा बाकी विधानसभा हलकों निहाल सिंह वाला में 14.77%, बाघापुराना 19%, मोगा 16.2%, धर्मकोट 16%, फरीदकोट 3.88%, कोटकपूरा23.24%, जैतों 26.27% और रामपुरा फूल में 28.70% वोटिंग हुई।