बिकवाली बढ़ने से चांदी टूटी : सोना नरम

नई दिल्ली, 19 मई (एजेंसी): वैश्विक बाज़ारों के मंदे समाचार आने तथा ग्राहकी का समर्थन कमजोर पड़ जाने से चांदी 575 रुपए प्रति किलो टूट गयी। उठाव न होने से सोना 80 रुपए प्रति दसग्राम की नरमी रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चांदी 40 सेंट घटकर 1438 सेंट प्रति औंस रह जाने तथा औद्योगिक मांग से सिक्का निर्माताओं की लिवाली अंतिम सत्र में कमजोर पड़ जाने से 575 रुपए गिरकर हाजिर भाव 37600 रुपए प्रति किलो रह गये। लिवाली के अभाव में चांदी वायदा 37020 से लुढ़कर 36575 रुपए पर आ गया। चांदी सिक्का भी उठाव न होने से 790/800 रुपए पर टिका रहा। विदेशों में सोना 1285 से घटकर 1277 डॉलर प्रति औंस रह जाने तथा आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर होने से सोना 80 रुपए मुलायम होकर किलोबार 32700 रुपए तथा स्टैण्डर्ड के भाव 32870 रुपए प्रति दसग्राम रह गया। जबकि हाजिर में माल की कमी से गिन्नी अठग्रामी 100 रुपए सुधरकर 26500 रुपए हो गयी। उक्त अवधि के अंतराल विदेशों में कच्चा तेल दो/ढाई ढॉलर बढ़कर 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया।