सीपीओ-सोया क्रूड ऑयल की टेरिफ घटी : खाद्य तेल हुए तेज़

नई दिल्ली, 19 मई (एजेंसी): गत सप्ताह सरकार द्वारा खाद्य तेलों में टेरिफ दरों में कमी किये जाने के बावजूद सप्लाई टूट जाने से अधिकांश खाद्य तेलों की कीमतों में 150/200 रुपए क्विंटल की बढ़ोत्तरी हुई। आवक कमजोर होने से सरसों 100 रुपए बढ़ गयी। पशु आहार वालों की मांग से सरसों व बिनौला खल 100 रुपए तेज हो गयी। सरकार द्वारा क्रूड पाम ऑयल की टेरिफ दर 545 से घटकर 522 डॉलर तथा क्रूड सोयाबीन तेल की 696 से घटाकर 689 डॉलर प्रति टन कर दी गयी। टेरिफ में कमी किये जाने के बावजूद विदेशों में सीपीओ 10/15 डॉलर बढ़कर 507 डॉलर प्रति टन रुपए की नरमी से आयातकों की बिकवाली घटने से कांदला में सीपीओ 120 रुपए बढ़कर 3620 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। देश की विभिन्न मंडियों में आवक घटने तथा तेल मिलों की मांग निकलने से लारेंस रोड पर सरसों 100 रुपए बढ़कर 3850/3950 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। नजफगढ़ मंडी में लूज़ में इसके भाव 3650/3700 रुपए बोले गये। सरसों में तेजी जारी रह जाने तथा मिलों की बिकवाली घटने से सरसों तेल 300 रुपए बढ़कर 7900 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। टीनों में इसके भाव 50 रुपए बढ़कर 1285/1450 रुपए हो गये। आपूर्ति घटने से सोया तेल भी 250 रुपए बढ़कर 8250 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। तिल तेल भी बिकवाली कमजोर होने से 16000 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा। जयपुर में भी बिकवाली कमजोर होने से 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों 100 रुपए बढ़कर 3975 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।