क्रूड ऑयल तेज़ : पेट्रोल-डीजल सस्ते

नई दिल्ली, 19 मई (एजेंसी): शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 0.54 डॉलर या 0.86 प्रतिशत तेज होकर 62.71 डॉलर प्रति बैरल हो गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान क्रूड ऑयल आई करीब एक प्रतिशत की तेजी के बाद भी पेट्रोल की खुदरा कीमत 1.43 से 1.58 प्रतिशत और डीजल 0.48 से 0.49 प्रतिशत की कमी आई। बहरहाल, समीक्षागत सप्ताह के आरम्भिक दिन राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 17 पैसे की मंदी लेकर 66.11 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर खुली। इससे अगले दिन यह 14 पैसे  और मंदी होकर 65.98 रुपए रह गया। इसे मिलाकर आलोच्य सप्ताह के दौरान डीजल की खुदरा कीमत कुल 32 पैसे या 0.48 प्रतिशत घटकर 65.96 रुपए प्रति लीटर रह गई। डीजल की तरह ही पेट्रोल भी 42 पैसे की गिरावट पाकर 71.73 रुपए प्रति लीटर पर खुला। इसके अगले दिन यह 30 पैसे और मंदा होकर 71.43 रुपए के स्तर पर आ गया। इसे मिलाकर आलोच्य सप्ताह में पेट्रोल 1.12 रुपए या 1.56 प्रतिशत मंदा होकर 71.03 रुपए प्रति लीटर रह गया।