अतिरिक्त कोटे की चर्चा से चीनी नरम: गुड़ गरम

नई दिल्ली, 19 मई (एजेंसी): ग्राहकी का समर्थन न मिलने तथा अतिरिक्त कोटा की चर्चा से चीनी 25/50 रुपए नीचे आ गयी। जबकि आवक कमजोर होने एवं खपत बढ़ने से गुड़ व शक्कर की कीमतों में मजबूती रही। ऊंचे भाव पर ग्राहकी का समर्थन न मिलने से मिल डिलीवरी चीनी के भाव 25/50 रुपए मुलायम होकर 3290/3410 रुपए तथा हाजिर भाव 3580/3700 रुपए क्विंटल रह गये। सप्ताह मध्य में मिल डिलीवरी चीनी के भाव ऊपर में 3330/3450 रुपए प्रति क्विंटल बिक गये थे। देश में चीनी उत्पादन चालू सीजन में 300 लाख टन से अधिक होने के समाचार हैं तथा पिछले बकाया स्टॉक भी काफी मात्रा में पड़ा है। दूसरी ओर बीच में सरकार द्वारा चीनी का चालू माह के लिए अतिरिक्त कोटा आने की चर्चा से बिकवाली का दबाव बढ़ गया तथा उठाव कमजोर होने से 25/50 रुपए सप्ताहांत में दब गये। दूसरी ओर शक्कर में आवक की कमी से इसके भाव 3700/3800 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। मुजफ्फरनगर मंडी में मौसम खराब होने तथा क्वालिटी हल्की होने के कारण गुड़ 25/30 रुपए घटकर चाकू क्वालिटी 1100/1300 रुपए तथा लड्डू के भाव 1240/1325 रुपए प्रति 40 किलो रह गये।